
Facing some or d other problems from Purvanchal Vidhyut Vitaran Nigam ltd...
13
people have signed this petition. Add your name now!

13
people have signed. Add your voice!
2%

- Mirzapur विद्युत विभाग से परेशान नारघाट निवासी उपभोक्ता ने थाने में दीया एप्लीकेशन विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की 9 जुलाई और 13 जुलाई के कार्यक्रम के लिए अस्थाई 10 किलो वाट का कनेक्शन बिजली विभाग से भुगतान करके लिया था जिसका रसीद नंबर 700 584 है इस कनेक्शन को लगाने और निकालने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की है हमारा २३, 27 ,31 जुलाई का 3 कार्यक्रम और था जिसका एडवांस रुपया 10,000 भी ( JE छेत्र के ) हमारे रेस्टोरेंट में आकर ले गए थे और कहा कि लाइन इन कार्यक्रम के पश्चात हम निकलवा लेंगे उस कार्यक्रम का रसीद भी उन्होंने हमको नहीं दी |आज दिनांक 1 अगस्त को लगभग 4:00 बजे के करीब अधिकारी महोदय अपने स्टाफ के साथ आएं और हमारे लाइन को काट दिया| अतः छेत्र के JE के खिलाफ fir दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें|इस मामले में सम्बन्धित आरोपित अधिकारी से बात किया गया तो उनका कहना था की एक घंटे बाद बतात हु जो ४८ घंटे बाद भी नहीं बता पाए |
Comment