
JusticeForRenu- मंडावरी दौसा की नाबालिक मूकबधिर दलित लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म के आरोपिओं को फांसी दो


लालसोट उपखण्ड के मंडावरी थानांतर्गत समाज की एक नाबालिक मूकबधिर लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को कलंकित किया |
जल्द से जल्द दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाकर बच्चियों का भविष्य सुरक्षित करें. वरना जल्द ही जनांदोलन होगा |
जैसा पीड़िता की मां ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि उसका पति विदेश कमाने गया हुआ है और वह पीहर गई हुई थी तथा वापिस आने पर उसकी नाबालिक मूक-बधिर बेटी के साथ ज्यादती होने की जानकारी मिली और गांव में सुना कि गांव के गांव के कुछ लड़कों ने कंकाली माता के मंदिर के पास ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया |
हमारी मांग है की दोषियों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाकर समाज की माता बहनों को आजादी से जीने का हक़ दिलाये |
अत: आपसे अनुरोध है की इस हस्ताक्षर याचिका पर ज्यादा से ज्यादा लोगो से हस्ताक्षर करवाए जिससे की दरिंदो को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिल सके |



Enter your details on the next page
Comment