SAVE DELHI UNIVERSITY! दिल्ली विश्वविद्यालय को बचाओ!
To
Shri Manmohan Singh
Hon’ble Prime Minister of India
Sir,
The decision to hurriedly and undemocratically push through the 4 year undergraduate course in Delhi University from July 2013 is not only going to adversely affect the careers of lakhs of students, but would pave the way for further fee hikes, privatization and commodification and dilute the comprehensive character of education. Such major changes in the nationally accepted 10+2+3 system should not be allowed without wider debate and discussion. What is at stake isn’t merely higher education, but also the future of this Country. Given the urgency of the situation, we, the undersigned urge you to immediately intervene in the matter and ensure that it is stopped.
सेवा में,
मनमोहन सिंह जी,
प्रधानमंत्री, भारत सरकार।
महोदय,
दिल्ली विश्वविधालय में जुलाई 2013 से 4 साल के ग्रेजुएशन कोर्स को जल्दबाजी और अलोकतांत्रिक ढंग से लागू करने के फैसले से लाखों विद्यार्थियों के कैरियर पर बुरा असर होगा। यह न केवल विश्वविधालय में फीस वृद्धि, निजीकरण और शिक्षा के व्यापारीकरण को तेज करेगा, बलिक शिक्षा की समग्रता को भी नष्ट कर देगा। देशव्यापी मान्य उच्च शिक्षा के 10+2+3 के ढाँचे में ऐसे आमूलचूल बदलावों को व्यापक बहस किए बिना लागू नहीं किया जा सकता है । इस कदम से न केवल उच्च शिक्षा बलिक देश का भविष्य ही दांव पर है । स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए हम आपसे इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं, ताकि इस फैसले को रद्द किया जा सके।
Sponsor
Links
4 year graduation at DU
Critiques, Press Reports, Campaign info
Sign up for Email updates
From July 2013, DU plans to scrap the 3-year BA/BSc courses and start a 4-year course. Students of DU will have to study an extra year to get an honours degree while students in other universities finish in 3 years. WHY? Will they learn more in the extra year? NO!
डीयू में जुलाई 2013 से 3-वर्षीय बीए/बीएससी कोर्स को ख़त्म करके एक 4-वर्षीय पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी चल रही है। जहां दूसरे विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी तीन साल में ऑनर्स की डिग्री हासिल कर पाएंगे, वहीं डीयू के विद्यार्थियों को अब से ऑनर्स डिग्री के लिए एक साल और पढ़ना पड़ेगा। क्यों? क्या वे इस एक साल में कुछ ज़्यादा सीख लेंगे? बिल्कुल नहीं!
Comment